सिवनी 25 फरवरी 21/ परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, सिवनी(ग्रामीण-01) द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत-सोनाडोंगरी के आंगनबाडी केन्द्र थांवरी में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पूर्ति हेतु 18 मार्च 21 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों एवं समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, परियोजना-सिवनी (ग्रामीण-01), तिकोना हनुमान मंदिर के पीछे, बबरिया रोड, बारापत्थर, सिवनी में आवेदन कर सकते हैं।