पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये तत्पर है जो निर्देशानुसार इसी मुहीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पूजा पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी एवं टीम शहर में हो रही मोटर साइकिल चोरी पकडने के लिये तत्पर है। दिनांक 02.04.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र गायत्री मंदिर से एक मोटर सायकल डच्22डज्ञ4710 स्पलेण्डर गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 250/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। मुखबिर एवं तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुये कई संदिग्धो से पूछताछ की गयी जो संदेह के आधार पर थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश राज उर्फ दद्द यादव को विष्वास में लेकर पूछताछ की गयी जिसके द्वारा पहले तो घटना बताने में आनाकानी की गई जिसके बाद पुलिस ने जब कडाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी लक्ष्मीकांत डेहरिया के साथ मिलकर उक्त दिनांक को एक सिल्वर रंग की स्पलेण्डर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया और पुनः पूछताछ में तीन अन्य मोटर साइकिल चोरी करना बताया उक्त दोनों आरोपी से चोरी की अन्य तीन मोटर साइकिल को पुलिस ने धारा 41(1-4) जाफौ. में बरामद किया एवं बरामद हुई गाड़ीयों के वाहन स्वामी का पता किया जा रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस के निरीक्षक सतीश तिवारी, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक जगदीश घोडेश्वर, रेवाराम रघुवंशी, आरक्षक नितेश राजपूत अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, इरफान खान, अजय मिश्रा, अरविंद मण्डराह, हेमराज, म.आर. नीतू धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा।