सिवनी हमारा प्रतिदिन का जीवन ईष्वर का दिया हुआ गिफट है जिसका हम नित आंनद लेते है साथ ही अपने माता पिता और समाज के लिए निष्वार्थ भाव मानव सेवा कर सके ऐसी प्रेरणा हमे मिलती है कुछ ऐसे भाव लेकर श्री सत्य सांई संजीवनी हास्पिटल नया रायपुर के चेयरमैन सी श्री निवास ने व्यक्त किये। यह हास्पिटल रायपुर छत्तीगढ के न्यू रायपुर में 32 एकड़ क्षेत्र में स्थापित है जो कि रेल्वे स्टेषन से लगभग 35 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट एवं स्टेडियम के पास स्थित है जो कि बच्चो का हार्ट का हास्पिटल है पूरा का पूरा हॉस्पिटल ही हार्ट के आकार का बनाया गया है जहां पर बच्चो के हृदय रोग संबंधी सभी इलाज निःषुल्क किये जाते है जहां पर बिना किसी की सिफारिष और भेदभाव के इलाज किया जाता इस हास्पिटल की सबसे बडी विषेशता यह है कि यहा पर कैष कांउटर ही नही है जहां पर देष विदेष के डाक्टरो के द्वारा अभी तक 26 हजार हार्ट के सफल आपरेषन कर बच्चो को नवजीवन प्रदान किया जा चुका है इसके अतिरिक्त ओपीडी में अब तक दो लाख तीस हजार बच्चो के हृदय रोग संबंधी बीमारी का उपचार किया जा चुका है इस हास्पिटल की एक और खूबी यह है कि यहा के चिकित्सक मरीज के उपचार के बाद आजीवन समय समय पर फालोअप कर उनके साथ सतत सम्पर्क में रहते है यहा 12 साल तक के बच्चो के साथ हास्पिटल के अंदर दो परिजन एवं 12 साल से अधिक उम्र के बच्चे के साथ एक व्यक्ति के साथ मे रहने की निःषुल्क व्यवस्था रहती है
जबकि बाहर से आये मरीज हास्पिटल के सामने बने मंगल भवन में रूक सकते है जहां पर 100 रूपये प्रति व्यक्ति का लगता है जहाँ चाय नाष्ता दो टाईम के भोजन आदि की व्यवस्था रहती है। यदि किसी के बच्चे को हृदय रोग संबंधी बीमारी है तो वह दस्तावेजो में अपने साथ मरीज का,जन्मतिथी प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जच्चा बच्चा कार्ड,जन्म के समय का डिस्चार्ज पेपर,मरीज की ईको रिपोर्ट,मरीज के जन्म से अभी तक सभी प्रकार की रिपोर्ट एवं दो मोबाइल नंबर और पिता का आधार कार्ड आदि लेकर जरूर जाये इसके यदि आप इसके पूर्व फोन से संपर्क करना चाहे तो 8010119000 पर संपर्क कर सकते है। इस हॉस्पिटल की ओ पी डी सप्ताह के शनिवार और रविवार को बंद रहती है इन दिनों को छोड़कर आप कभी भी मरीज को लेकर जा सकते है