सिवनी ( संवाददूत ) – नगर में एक ऐसी संस्था जो महिलाओ एवं बालिकाओ को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करती है ऐसी संस्था का नाम है गूॅंज जिसकी गूंज से पूरा देष गंुजायमान हो रहा है यह गूंज संस्था मुख्य रूप से माहवारी एवं स्वच्छता के उपर काम करती हे इसका उददेष्य महिलाओ एवं बालिकाओ को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और उन्हे बायोडिग्रेडेबल सेनिटरी नैपकीन उपलब्ध कराना है अभी तक यह संस्था ऐस डेढ लाख नैपकीन्स का वितरण कर चुकी है आंगनवाडी और स्कूलो में कार्यषाला लेकर बालिकाओ को सेनेटरी नेपकीन का वितरण करती है एमएलबी स्कूल में इस संस्था द्वारा विधायक दिनेष राय मुनमुन के सहयोग से वेडिग मषीन भी लगाई गई है इसके अलावा गत वर्श से इस संस्था के द्वारा 10 बालिकाओ को हर माह सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध कराया जा रहा है 2 अक्टूबर को इस संस्था के द्वारा गंज में षाला त्यागी बच्चो के लिए उन्हे नषा एवं बुरी आदतो से दूर रहने के लिए एक क्लास का षुभारंभ किया जाना है।