सिवनी – विगत दो दिवस पूर्व संस्कार ढाबा के पास आवेदक अभिषेक उईके एवं उसके साथी जितेन्द्र निवासी सिवनी से कुछ लडको के द्वारा नुकीली वस्तु से चोट पहुंचा कर घायल किया था पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी दानिश खान उर्फ नोबिता एवं नदीम दोनो निवासी हड्डी गोदाम सिवनी के द्वारा कुरई क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में हुये घटना क्रम को लेकर बायपास संस्कार ढाबा के पास मारपीट की गई थी जो घायल अभिषेक को तत्काल जिला अस्पताल 100 डायल के माध्यम से भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट पर धारा 323,324,307,341,34 भादवि. 3(1) द, 3 (1) ध, 3(2) व्ही.ए., 3(2) व्ही. एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी तलाश शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा सम्पूर्ण घटना क्रम को खुलासा करते हुये आरोपी तलाश हेतु निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के निर्देशन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त अपराध के आरोपी दानिश खान उर्फ नोबिता, नदीम खान, मुस्तफा खान, फिरोज खान, निसार खान, अमान खान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया साथ ही आरोपीगणो के द्वारा घटना में प्रयोग की गई तीन मो.सा.भी जप्त की गई है। घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू, 3 मोटर साइकिल, 3 एन्ड्रायड मोबाईल फोन पुलिस ने आरोपियो से जप्त किया है
इस पूरे मामले में पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति पूजा पाण्डेय, निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक सुन्दरश्याम तिवारी, राजेश जंघेला, आरक्षक अमित रघुवंशी, शिवम बघेल, इरफान खान एवं अन्य स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा