सिवनी ( संवाददूत ) – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में थाना लखनादौन पुलिस द्वारा खाद बीज की दुकान से रात्रि में दुकान में घुसकर ४०००० हजार रूपए चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के ३६००० रूपए जप्त करने में सफलता प्राप्त की है दिनांक २४/९/२३ को विनीत जैन निवासी रघुनाथ कॉलोनी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपेार्ट में बताया गया था कि बाजार में चौतन्य ट्रेडर्स खाद बीज की दुकान है जहां दिनाँक २३/९/२३ की रात्रि में किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा दुकान के अंदर घुसकर ४०००० हजार रूपए नगदी चुरा लिया गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक ४२१/२३ धारा ४५७, ३८० भा. द. वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राहुल नाम का व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है काफी रुपया खर्च कर रहा है सूचना पर राहुल पिता प्रेम कुमार कुशवाह उम्र २० वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड लखनादौन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा वारदात करना कबूल किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए ३६००० हजार रुपया जप्त किया गया एवं ४००० आरोपी द्वारा नए कपड़े खरीदने एवं खाने-पीने में खर्च कर दिए
उक्त अपराध के खुलासे थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के पी धुर्वे, उप निरीक्षक डी एस अड़में , प्र.आर. कृष्ण कुमार,आर नवनीत पांडे, आरक्षक राघवेंद्र राजपूत,अरविंद यादव, धनेश्वर यादव,संदीप उईके की सराहनीय भूमिका रही ।