सिवनी – नशा युवा पीढ़ी के लिये न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है बल्कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिये बोझ स्वरूप हो जाता है उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिये उपादेयता शून्य हो जाती है। वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिये अभिशाप बन जाता है।
सिवनी नगर में विगत कई दिनों से सामाजिक संस्थाओं एवं बुध्दिजीवी लोगों के व्दारा बारापत्थर क्षेत्र मे लगातार सफेद पावडर की सुगबुगाहट मिल रही थी जिससे युवा पीढ़ी एवं स्कूली छात्रों के इसकी चपेट में आने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा नशे के कारोबार पर कार्यवाही हेतु सख्त है जो कोतवाली पुलिस के व्दारा पूर्व में ड्रग्स, गांजा एवं अवैध शराब पर कई बड़ी कार्यवाहियां की जाती रही है इसी कार्यवाही की अनुक्रम में दिनांक 28/07/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काली चैक से सूफी नगर रोड मीनाक्षी एकेडमी के पास सिवनी में दो व्यक्ति मादक पदार्थ एम.डी. पावडर अपने पास रखे है जो थाना कोतवाली स्टाफ व्दारा घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई जो 02 आरोपी अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पावडर लिये पकड़ा गया जिससे 2.58 ग्राम एम.डी. पावडर को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुध्द 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् कार्यवाही की गई एवं एम.डी. पावडर के अन्य स्त्रोतों का भी पता किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपीगणों के विरुध्द पूर्व से सट्टा, मारपीट जैसे अपराध पंजीबध्द है। आरोपियो में मनीष बघेल पिता राम मिलन बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी डी.पी. चतुर्वेदी कालेज के पास सी.व्ही. रमन वार्ड सिवनी, हर्षिल बघेल पिता जयनारायण बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बींझावाडा थाना डूंडा सिवनी जिसने पास से 02.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम. डी. पावडर जिसकी कीमत करीबन 7,500 बताई जा रही इसके अलावा बिना नम्बर की सुजुकी कम्पनी की स्कूटी, और नगदी 3400 रूपये साथ ही आरोपियो के पास से दो एंड्राइड मोबाइल भी पुलिस के द्वारा जप्त किये गए है। इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उ.नि. राहुल ककोड़िया, प्र.आर. 406 राम अवतार डेहरिया, प्र. आर. 339 मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक 134 अमित रघुवंशी, 262 नीतेश राजपूत, 28 प्रतीक बघेल, 247 इरफान खान एवं 624 विक्रम देशमुख का योगदान सराहनीय रहा।
अपील- पुलिस अधीक्षक सिवनी व्दारा सिवनी नगर वासियों से अपील की गई है कि शहर में चल रहे सफेद पावडर के व्यापार एवं इससे जुड़े लोगों के संबंध में पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना देवें।