सिवनी – दिनांक-06/08/2024 को पुलिस पेंशनर्स जनों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया , बैठक के दौरान जिला पुलिस पेंशनर संघ को सुचारू रूप से मदद एवं विकास के स्तर पर कैसे बढाया जाए इस विषय को लेकर पेंशनर्स, वरिष्ठ जन उपस्थित हुए जिन्होंने अपनी -अपनी समझ से सुझाव दिए ,जिसमें पुलिस पेंशनर्स संघ के संस्थापक महेंद्र प्रताप सिंह परिहार के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष के निर्देशन में बैठक रखी गई जिसका मुख्य उद्देश्य निजी बैठक भवन का निर्माण या व्यवस्था किया जाना,परिवार कल्याण निधि राशि प्राप्ति के आवेदन संग्रहण एवं पुलिस पेंशनर्स जनों के वेलफेयर के संबंध में चर्चा की गई , बैठक मे सर्वप्रथम वरिष्ठ पेंशनर्स मनमोहन उपाध्याय, मानसिंह ठाकुर का स्वागत किया गया जिसके बाद स्वर्गीय कोंड़ीलाल सनोडिया पूर्व बैठक मे उपस्थित थे, स्व.रामेश्वर सिंह ठाकुर भी हमारे बीच नहीं रहे हैं, इस अपसर पर समस्त सिवनी जिले के पुलिस पेंसनर्स संघ द्वारा मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया, जिसके बाद बैठक का समापन किया गया बैठक मे सदस्य संख्या 40 से 50 रही जिसमे संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ,उपाध्यक्ष युधिष्ठिर अवस्थी , नंदलाल चैकसे , त्रसंरक्षक एल. आर .सिंह, अतिरिक्त अध्यक्ष दिलीप डहरवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मनेश्वर ,सचिव रमेश मिश्रा, संगठन प्रभारी रमाकांत सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी कन्हैया नाविक,एवं ध्रुव नारायण चैधरी, संघ सलाहकार गोपाल सनोडिया , और संघ के सक्रिय कार्यकर्ता ,सदस्य महेंद्र मिश्रा ,सूरज पांडे,नारायण वर्मा ,पूनम सोनी ,हीरामन तिवारी,सुदामा बघेल, के.के.शर्मा,रेवाराम पटेल,सहित संघ के सदस्य गणों की उपस्थिति रही।







