सिवनी – महैतलाल मानेश्वर ( नानो), ग्राम बम्हनी, पोस्ट ददिया, तहसील लालबर्रा का निवासी है, दिहाड़ी मजदूरी नागपुर में करता है। कल दिनांक 18/08/2024 को नागपुर से निकलने के पहले बस स्टैंड में लगभग सुबह 10 बजे अंतिम बार बात हुई, कल 2 बजे दिन में सिवनी गांधी भवन के आसपास देखा गया है,उसके बाद कल दोपहर 3 पीएम को कॉल लगाने पर फोन बंद आया और अब तक बंद आ रहा है।कल दस बजे के बाद व्यक्ति से न बात हो पाई है न ही वह अब तक ( दिनांक19/08/2024) घर पहुंचा है। जिस किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखे कृपा करके संपर्क करे।
काल नंबर ़917697067713,7067187242