25 टन गौ मांस प्रकरण में अंर्तराज्यी गौवंश तस्कर मुस्तफा अहमद गिरफ्तार

405

सिवनी – यह जिला अत्यंत संवेदनशील जिला है जहां से होकर एक ओर जबलपुर एवं एक ओर नागपुर से होकर एनएच 44 गुजरता है जिससे तस्करों के द्वारा गौवंश की तस्करी की जाती है। सिवनी पुलिस द्वारा गौवंश तस्करों पर लगाम लगाने के लिये लगातार प्रयास किये जाते हैं एवं उसमें सफलता भी अर्जित होती है जो दिनांक 05ध्09ध्24 को एक मामला जिसमें बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के ग्राम ताजपुर से एक ट्रक क्रमांक डब्लूबी 23 एफ 6909 गौवंश का मांस भरकर हैदराबाद की ओर सिवनी शहर के बायपास से होकर गुजर रहा था जिसकी मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में गौवंश मांस से भरे हुये ट्रक एवं आरोपियों को पकडने में बडी सफलता हासिल की थी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में गौ मांस परिवहन कराने वाले एवं गौवंश मांस को लोड कराकर अन्य स्थानों पर पहुंचाने वाले पर भी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में अपराध क्र. 628/24 धारा 4/9,5/9 म0प्र0 गौवंश वध प्रति० अधि0, 11(1) (एल) म0प्र0 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि0, 109,325,3(5) बीएनएस, 66/192, 184 मो0व्ही0 एक्ट में पूर्व में पकडे गये आरोपियों से पुछताछ में बिहार राज्य के ताजपुर के मुस्तफा अहमद का नाम आया था जो वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेश पर एक विशेष टीम गठीत कर बिहार राज्य भेजी गई। जिसमें आरोपी मुस्तफा अहमद को जिला समस्तीपुर के ताजपुर थाना बंगरा जिला समस्तीपुर बिहार कस्बा से गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं प्रकरण के संबध में पुछताछ की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोड़िया, प्र.आर. 406 रामअवतार डहेरिया आर. 262 नितेश, आर. 134 अमित का सराहनीय योगदान रहा है।