विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता किया

44

सिवनी – दिनाॅंक 18/09/2024 दिन बुधवार’ को केवलारी विधायक ’ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने केवलारी विधानसभा क्षेत्र के उगली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ’सरेखा कलाँ’ में ’गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली’ के तत्वावधान में ’गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह’ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित होकर सहभागिता किया। अनावरण कार्यक्रम के आयोजन में सर्किल उगली गणमान्य सदस्यों के द्वारा विधायक रजनीश सिंह का ढोल बाजे एवं आतिशबाजी कर साथ भव्य स्वागत किया।
सर्वप्रथम विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति अनावरण किया।
तत्पश्चात् आयोजित सभा के आयोजन में सम्मिलित होकर उपस्थित विशाल जन समुदाय की संबोधित किया।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में साथ ही पूर्व विधायक मण्डला देवी सिंह सैयाम जी,उगली ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राज पप्पू ठाकुर,पूर्व विधायक लखनादौन शशि ठाकुर,गंडई छत्तीसगढ़ राजा तारकेश्वर शाह कुसरो,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष साबिर अंसारी,जिला कांग्रेस महामंत्री आनंद भगत,बिसन सिंह परतेती,चंदन लाल मर्सकोले,ओमकार सिंह तिलगाम ,सीताराम गोंड,भोयाराम चैधरी,दिव्या संग्राम भलावी समेत विशाल संख्या में क्षेत्रीय जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।