अब देखना बाकी है कि इस मामले में दोषियो के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
सिवनी – लोक निर्माण विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन बंडोल – कोहका मार्ग में गुणवत्ताहीन नाली निर्माण की शिकायत पर कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच की गई। मानक अनुरूप नही पाये गए निर्माण कार्यो को जेसीबी से तत्काल तोड़ा गया हैं एवं संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है इस मामले में इसके पूर्व संवादूत ने यहा की खबर को प्रमुखता से उठाया था जहां पर कोहका मार्ग पर जहां से इस मार्ग को बनना था नक्शे के मुताबिक उस मुताबिक यह मार्ग नही बनाया जा रहा था इसके अलावा शासन द्वारा चिन्हित स्थान को छोड दूसरे मार्ग को चुना जा रहा था।

bandol kohka marg