सिवनी – कुरई 26 सितम्बर 2024 सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुरई में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खेल और युवा कल्याण विभाग का सक्रिय योगदान रहा. शिविर का उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करना था. डॉ. श्रीकांत मेश्राम (एम.ओ.) कि अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया जो कि सुबह 10,00 बजे से शाम 5,00 बजे तक चला।


शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों को एचआईवी/एड्स और यौन रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर निकेश पद्माकर, विकासखंड युवा समन्वयक कुरई खेल और युवा कल्याण विभाग सिवनी की विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने शिविर के दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया, जिससे स्थानीय समुदाय को प्रेरणा मिली।
शिविर में डॉ. अश्विन निनामा, डॉ. हंसा मौर्या, डॉ. सविता मोर्का, चेतन मर्सकोले, सुश्री देवेन्द्री उईके, श्रीमति पी. साहू, आंनद वाडिवा, अशोक कटरे, श्रीमति ज्योति बघेल, मनोज सनोड़िया, मोनू पटेल, शशिकांत परते, श्रीमति संगीता मर्सकोले, शकीब खॉन, अंकित मरकाम और देवेन्द्र डेहरिया ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
श्री निकेश पद्माकर ने कहा खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है, और इसी उद्देश्य के साथ हमने इस शिविर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रमीला साहू (बी.ई.ई.) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस शिविर के आयोजन और जागरूकता कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और खेलों के महत्व पर जोर दिया, जिसमें खेल और युवा कल्याण विभाग की प्रमुख भूमिका रही।