सिवनी ( संवाददूत ) – प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर और ससक्त बनाने के उद्देश्य से कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसी क्रम में पात्र महिलाओ को 1000 से लेकर 3000 रुपए तक देने की घोषणा की गई है लेकिन फिर भी इस योजना से बहुत सी महिलाएं अधिकारियों की लापरवाही से अभी भी वंचित है मंगलवार को जन सुनवाई में ग्राम भंडार पुर की महिलाओ ने कलेक्टर को बताया की हमारे ग्राम के सचिव के द्वारा भेदभाव करते हुए अपात्र को पात्र और पात्र को अपात्र कर योजना से वंचित किया जा रहा है इसलिए हमें योजना का, लाभ दिलाया जाय!