सिवनी ( संवाददूत ) – साहब मुझे छह माह से तनखा नही मिली है तनखा दिलवा दो भगवान के पूजन में लगने वाली सामग्री जैसे घी प्रसाद जैसी रोज लगने वाली चीजे भी मुझे ही खरीदनी पड रही है यह बात जनसुनवाइ के दौरान कलेक्टर से ग्राम सरई विकासखंड केवलारी के प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर के पुजारी कृश्ण कुमार तिवारी ने कही है अपने ज्ञापन में पुजारी ने बताया कि उक्त मंदिर को एक समीति बनाकर उसे सौप दिया गया है जिसके द्वारा पॉच माह पूर्व पुजारी को ढाई हजार रूपये प्राप्त हुए थे इसके अलावा मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनके पूर्वजो ने मंदिर ट्रस्ट बनाकर उसके हवाले मंदिर कर दिया मंदिर का निर्माण 1842 में और कुॅआ का निर्माण 1842 में चेतनलाल दरबारी लाल लोचन लाल दौलतराम सरस्वती तिवारी के द्वारा कराया गया था जिसके बाद पूर्व में मदिर पुजारी लोचनलाल बाबूलाल षर्मा कमला षर्मा अरूण षर्मा के द्वारा मंदिर की देखरेख पूजा पाठ मरम्मत ना होने के कारण ग्राम की समीति द्वारा मंदिर मुरारी लाल तिवारी द्वारा मंदिर को ट्रस्ट के हवाले कर दिया गया। जिसमे ंमंदिर में 18 एकड भूमि लगी हुई है फिर भी वर्तमान मे मंदिर पुजारी को कुछ भी नही प्राप्त हो रहा है आगे पुजारी ने बताया कि मंदिर की भूमि को कुछ लोगो के द्वारा हडप लिया गया है जमीन का सीमाकंन ना होने के कारण अतिक्रमणकारियो के द्वारा मंदिर की भूमि पर कब्जा किया गया है इसलिए मंदिर की भूमि का सीमांकन करवाकर अतिक्रमणकारियो से भूमि को मुक्त कराते हुए कुछ लोगो के द्वारा मंदिर की जमीन का दान का पैसा ब्याज मे चलात है लेकिन पुजारी को कुछ भी नही देते।
संवाददूत से सम्पर्क करने के लिए 9303282362,9425682362 पर समाचार विज्ञापन दे सकते है।