सिवनी – दिनाँक 05.09.2024 को अखिलेश पिता लल्लू प्रसाद दहायत उम्र 35 साल निवासी हिनोता थाना गैसाबाद जिला दमोह हाल निवासी ग्राम बंडोल थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराया कि वह मोबाईल टावर मे टेक्निशियन का काम करता है। दिनांक 15.08.24 के शाम 6.00 बजे छपारा से बंडोल आते समय ग्राम अलोनिया मे स्थित एटीसी मोबाईल कंपनी का टावर देखा था जो सही सलामत लगा था, तथा दिनांक 16.08.24 को 11.00 बजे करीबन बंडोल से छपारा जाते समय अलोनिया का टावर एवं सेल्टर नही दिखाई दिया। टावर सन 2009 में श्रीराम कृपाल बैस के खेत में ग्राम अलोनिया में लगा हुआ था जो पुराना जंग लग चुका था जिसमें किसी प्रकार की कोई मशीन नही लगी हुई थी करीबन दो साल से बंद पड़ा हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 1,50,000 रूपये की होगी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 456/ 24 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर
विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के कुशल निर्देशन मे अति. पु. अधी. सिवनी जी.डी.शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल व्दारा तत्परता से अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी की गई घटना स्थल के आसपास वालो से पुछताछ एवं सायबर सेल सिवनी की तकनीकी सहायता प्राप्त की गई और मोबाईल टावर चोरी गिरोह के उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ, गाजियाबाद एवं बागपत निवासी तीन सदस्यों को आज दिनांक 07/10/24 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी है, आरोपीगणों ने घटना मिलकर करना स्वीकार किये है जिनसे मामले में मोबाईल टावर की सामग्री करीब 26 हजार रूपये की जप्त की गयी है, मामले में आरोपी पंकज पाल से पूछताछ की गई जिसने मेमोरेन्डम मे बताया कि उसके द्वारा इंदौर में टावर चोरी का माल आयशर गाडी से भेजकर बेचा गया है, माननीय न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर जिला इंदौर से टीम भेजकर उक्त माल जप्त किया जाना है। मामले में विगत सप्ताह में थाना बंडोल से टीम सउनि.जसवंतसिंह ठाकुर, प्र. आर. बालमुकुन्द बघेल, आर. नीरज राजपूत, नितेश धुर्वे को भेजकर एक आरोपी
अमजद खान को दिनांक 30/09/2024 को जिला मेरठ से गिरफतार किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
जप्तीरू- (1) टावर की सामग्री एवं वायर केबल कीमती करीब 44 हजार रूपये की
गिरफ्तार आरोपी – 01. मो0 इरफान पिता अताउर रहमान उम्र 42 साल निवासी शहीद नगर, गाजियाबाद (उ0प्र0)

  1. जाहिद पिता नूर हुसैन उम्र 44 साल निवासी पठानकोट मोहल्ला बडौत जिला बागपत (उ0प्र0)
  2. पंकज पिता भिकारी लाल पाल उम्र 32 साल निवासी कैली थाना खरखोदा जिला मेरठ (उ०प्र०)
  3. अमजद पिता अकबर खान उम्र 35 साल निवासी कुलंजन थाना सरदना जिला मेरठ (उ०प्र०)
    इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे, सउनि जसवंतसिंह ठाकुर, शिवेन्द्र वसूले, देवेन्द्रजयसवाल,प्र.आर.बालमुकुन्द, प्र०आर० नौशाद खैरो, आर. नीरज राजपूत, नीतेश धुर्वे आर.सतीश पाल, जितेन्द्र रंगारे का योगदान सराहनीय रहा।