सिवनी – नवरात्री दशहरा पर्व दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु दिनांक 09.10.2024 से दशहरा पर्व तक प्रातः 5.00 बजे से रात्रि रात्री 02 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बसों का संचालनः- समय दोपहर 02 बजे से रात्री 02 बजे तक जबलपुर, बालाघाट, मंडला की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए रजवाडा लॉन लूघडवाडा के पास अस्थाई बस स्टेण्ड का प्रयोग किया जावेगा। जिसके बाद छिंदवाडा की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए छिंदवाडा फोरलेन ब्रिज के पास अस्थाई बस स्टेण्ड का प्रयोग किया जावेगा और नागपुर, कटंगी की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए बडी संब्जी नागपुर रोड के पास अस्थाई बस स्टेण्ड का प्रयोग किया जावेगा इसके अलावा शहर के सभी आम नागरिकों से भी अपील की जाती है कि दिनांक 09.10.2024 से नवरात्री दशहरा तक साम 03.00 बजे से रात्रि रात्री 12 बजे तक मठ मंदिर से गिरजा कुण्ड होते शुक्रवारी व शुक्रवारी से नगरपालिका चैंक व नगरपालिका से छिंदवाडा चैंक व छिंदवाडा चैंक से मठ मंदिर व शुक्रवारी से जैन मंदिर गणेश चैंक बरघाटरोड व बरघाट नाका काली मंदिर से रेल्वे कांसिंग बरघाट रोड मार्ग पर वाहनों का प्रयोग ना करें अथवा डायवर्सन मार्गो का उपयोग करें व यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें