सिवनी – लोगो से रूपये पैसो की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार दिनाँक 13.10.2024 को प्रार्थी संतकुमार सनोडिया पिता मोहनलाल सनोडिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम छिंदग्वार थाना बंडोल का हमराह कुंजबिहारी सनोडिया के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन दिया कि उनके ग्राम छिंदग्वार मे एक व्यक्ति आकर स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगो को फर्जी पेनकार्ड देकर रूपये पैसे वसूल रहा है व आज दिनाँक 13.10.2024 को भी गाँव मे आकर फर्जी पेनकार्ड दे रहा था, जिससे नाम पता पुछे तो उसने अपना नाम निवेश कुमार शुपले पिता खूबचंद शुपले उम्र 25 साल निवासी ग्राम कामता थाना कान्हीबाडा का रहने वाला बताया था, जिसके व्दारा कोमल यादव को दिया गया पेनकार्ड मोबाईल मे सर्च करने पर वह फर्जी निकला, जिसकी सूचना संतकुमार सनोडिया व्दारा डायल 100 पुलिस को देने पर तत्काल मोके पर पहुँच कर संदेही निवेश सुपले को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के कुशल निर्देशन मे अति.पु. अधी. सिवनी जी. डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुएँ आरोपी निवेश सुपले के विरूध्द धारा 318(4),338,336(3) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी से पुछताछ की गई जिसने स्वयं के घर ग्राम कामता थाना कान्हीबाडा मे लेपटाप मे फर्जी पेनकार्ड तैयार कर प्रिन्टर मशीन से प्रिन्ट कर लेमीनेशन कर फर्जी पेनकार्ड तैयार करना व लोगो को देकर पैसे की ठगी करना स्वीकार किया है ।
आरोपी निवेश कुमार सुपले पिता खूबचंद सुपले उम्र 25 साल निवासी ग्राम कामता थाना कान्हीबाडा से एक लेपटाप, प्रिन्टर मशीन, लेमीनेशन मशीन जप्त की गई है व आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। माननीय न्यायालय व्दारा जैल वारंट बनाये जाने पर जैल दाखिल कराया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – निवेश कुमार सुपले पिता खूबचंद सुपले उम्र 26 साल निवासी ग्राम कामता थाना कान्हीबाडा जप्ती – इन्टेल कम्पनी का एक लेपटाप, ब्रदर कम्पनी की प्रिन्टर मशीन, लेमीनेशन मशीन, इस पूरे मामले में बंडोल थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे, सउनि शिवेन्द्र वसुले, सउनि मायाराम धुर्वे, आर. नीरज राजपूत, सतीश पाल, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, राकेश मार्को, राहुल कुशवाह, सै. रामदास बंजारा, म. आर. रूखमणी डेहरिया, बबीता अहिके का योगदान सराहनीय रहा।