अज्ञात वाहन की टक्कर से दीपक वर्मा की हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी

363

सिवनी – कोतवाली थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा रोडपर बम्होडी के पास मंगलवार रात्रि के समय एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार दीपक वर्मा की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी सूचना जानकारी के अनुसार, दीपक वर्मा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। जब वह बम्होडी के समीप पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी।
गंभीर हालत में दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। साथ ही टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की हो गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।