सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन जनपद अंतर्गत धूमा में चल समारोह की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. जहां मां काली की प्रतिमा को रखने के दौरान ट्राला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग 7 झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें यह पूरी घटना धूमा थाना क्षेत्र की है. जहां गुरुवार को चल समारोह को लिए काली की प्रतिमा ट्राले में रखी जा रही थी. इस दौरान ट्राला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.
इस हादसे में 3 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद किसी तरह बिजली सप्लाई बंद कराई गई. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुनील मेहता मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।