सिवनी – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। ज्ञातव्य है कि देश भर से पुलिस के शहीद हुए अधिकारियों कर्मचारियों को श्रद्धांजलि स्वरूप शोक परेड का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाता है । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की परिवारों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाता है।


परेड में जिला पुलिस बल एवं एस ए एफ के बल के प्लाटून के द्वारा अमर शहीद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को शोक सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्मृति दिवस परेड के अवसर पर परेड कमांडर सूबेदार गौरव मर्सकोले एवं सूबेदार जितेंद्र रावतकर द्वारा परेड की अगुवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा इस 1 वर्ष में पुलिस शहीद अधिकारियों के नाम का ससम्मान श्रद्धांजलि स्वरुप वाचन किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता,जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ,जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, मुख्य वन संरक्षक , एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सिवनी जिले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आमंत्रित परिवारों को शाल ,श्रीफल ,एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया एवं अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं एन सी सी के कैडेट्स भी उपस्थित रहे।