मेरा शहर मेरी पहचान
सिवनी – बाॅम्बे टेड फेयर प्रदर्शनी एंड सिवनी महोत्सव मेला मेरा शहर मेरी पहचान के तत्वाधान में ज्यारत चैक से पाॅलिटेक्निक रोड न्यू लाईफ हास्पिटल के बाजू में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है जहां शुक्रवार को आयोजको ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह हमारा प्रयोग है हम कुछ नया करना चाहते है जहां आपके नगर के बच्चो माताओ बहनो वृद्धो सभी को ध्यान में रखते हुए हम इस आयोजन को करने जा रहे है जहां बच्चो के लिए झूले खिलौने खाने पीने की चीजे जहां आपको एक से बढकर एक पकवान मिल जायेगें इसके अलावा यहा आने वालो के लिए उनके मनोरंजन का खास ध्यान रखा जायेगा जिसमें देश के जाने माने कलाकारो को बुलाया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्रीय जनो का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मान दिया जायेगा इसके अलावा विभिन्न विधाओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चोेे का भी सम्मान किया जायेगा आयोजको ने इस अवसर पर बताया कि बाम्बे टेªड प्रदर्शनी में आने वालो की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा जहां पूरा प्रदर्शनी परिसर सीसीटीवी से लैस होगा इसके अलावा जो इंतजाम सुरक्षा को लेकर होने चाहिए उन सभी का ध्यान रखा जा रहा है जिसके बाद 26 तारीख से प्रदर्शनी चालू हो जायेगा जिसके लिए आयोजको ने सभी का स्वागत किया है।