सिवनी – औषधि निरीक्षक सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन में, दवाओं के नशे के रूप में दुरूपयोग रोकने, गर्भपात की दवाओं के कय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण एवं नियमानुसार औषधियों का क्रय-विक्रय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्थित दवा दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
दवा दुकान में भारी मात्रा में संधारित नार्कोटिक श्रेणी की औषधि के क्रय विक्रय बीजक प्रस्तुत नही किये गये थे……
औषधि निरीक्षक जिला सिवनी के द्वारा मेसर्स गणेश मेडिकोज, बारापत्थर (म.प्र.) में छापामार कार्यवाही कर औचक निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान दवा दुकान में ड्रग लाईसेन्स उचित स्थान पर प्रदर्शित नहीं पाया गया था, दवा दुकान में स्थित फ्रिज बंद पाया गया था एवं बंद फिज में कोल्ड स्टोरेज की दवाएँ संधारित पाई गई थी दवा दुकान में भारी मात्रा में संधारित नार्कोटिक श्रेणी की औषधि के क्रय विक्रय बीजक कार्यालय में प्रस्तुत नही किये गये थे,
दवा दुकान में कार्यरत योग्य व्यक्ति अनुपस्थित पाया गया……..
एक्सपायरी डेट की दवाईयां नियमानुसार संधारित नहीं पाई गई थी, दवा दुकान में कार्यरत योग्य व्यक्ति अनुपस्थित पाया गया था और उनकी अनुपस्थिति में दवा दुकान संचालित पाई गई थी दवा दुकान में संधारित बिल बुक के बिल नियमानुसार जारी नहीं किये गये थे। उपरोक्त पाई गई गंभीर अनियमितताओं के कारण मेसर्स गणेश मेडिकोज बारापत्थर जिला सिवनी (म.प्र.) को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था एवं मेसर्स गणेश मेडिकोज द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक व संतोषजनक नही पाया गया था।
नियम विरूद्ध तरीके से हो रहा था मेडिकल स्टोर का संचालन………
संचालक द्वारा नार्कोटिक श्रेणी की औषधियों का लापरवाही पूर्वक कय-विक्रय करने एवं गंभीर अनियमितताओं के साथ नियम विरूद्ध तरीके से दवा दुकान का संचालन करने के चलते औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा मेसर्स गणेश मेडिकोज बारापत्थर जिला सिवनी (म.प्र.) का ड्रग लाईसेन्स तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जवाब संतोषजनक ना मिलने पर मेडिकल स्टोर्स संचालको के खिलाफ होगी कार्रवाई—–
विगत माह जिला सिवनी में संचालित मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण दवा दुकानों मेसर्स विनय मेडिकोस, मेसर्स पुष्पा मेमोरियल फार्मेसी, मेसर्स युग मेडिकल स्टोर बन्डोल, मेसर्स गहलोद मेडिकल स्टोर, बन्डोल, मेसर्स राईजिंग मेडि फार्मा, मेसर्स शारदा मेडिकल स्टोर धनौरा, मेसर्स ज्योति मेडिकल स्टोर, मेसर्स प्रगति मेडिकल स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किए गए हैं, नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।