सिवनी – बाॅम्बे टेड फेयर प्रदर्शनी एंड सिवनी महोत्सव मेला मेरा शहर मेरी पहचान के तत्वाधान में ज्यारत चैक से पाॅलिटेक्निक रोड न्यू लाईफ हास्पिटल के बाजू में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है जहां शुक्रवार को आयोजको ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह हमारा प्रयोग है हम कुछ नया करना चाहते है जहां आपके नगर के बच्चो माताओ बहनो वृद्धो सभी को ध्यान में रखते हुए हम इस आयोजन को करने जा रहे है जहां बच्चो के लिए झूले खिलौने खाने पीने की चीजे जहां आपको एक से बढकर एक पकवान मिल जायेगें इसके अलावा यहा आने वालो के लिए उनके मनोरंजन का खास ध्यान रखा जायेगा जिसमें देश के जाने माने कलाकारो को बुलाया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्रीय जनो का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मान दिया जायेगा इसके अलावा विभिन्न विधाओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चोेे का भी सम्मान किया जायेगा आयोजको ने इस अवसर पर बताया कि बाम्बे टेड प्रदर्शनी में आने वालो की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा जहां पूरा प्रदर्शनी परिसर सीसीटीवी से लैस होगा इसके अलावा जो इंतजाम सुरक्षा को लेकर होने चाहिए उन सभी का ध्यान रखा जा रहा है।
इन लोक लुभावनी बातो को बताकर नगर के बीझावाडा रोड पर शराब दुकान के बाजू में प्रदर्शनी लगाई गई है जितनी भीड प्रदर्शनी में नही रहती कही उससे ज्यादा भीड शराब दुकाने के सामने बने रोड के आजू – बाजू में शराब पीने वाले की होती है।
नगर समेत क्षेत्र के पारिवारिक लोग इस प्रदर्शनी में जायेंगे
नगर समेत क्षेत्र के परिवारिक लोग इस प्रदर्शनी में जायेगे और जब लोगो के बच्चे अपने माता – पिता से पूछेंगे कि सडक के दाये – बांये किस किन लोगो की भीड है और ये लोग क्या पी रहे है तो राष्ट्र के भविष्य की नीव के मन और मस्तिष्क पर क्या असर पडेगा आखिर प्रदर्शनी आयोजित करने वालो के मस्तिष्क पर यह सवाल क्यो नही उठा।
हास्पिटल के बाजू में क्या प्रदर्शनी आयोजित की जा सकती है
जिस स्थान पर प्रदर्शनी लगाई गई है उसके साईड में अंसारी हास्पिटल स्थापित है जहां आसपास शोर गुल पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है लेकिन प्रदर्शनी में देर रात तक तेज साउंड बजाया जा रहा है इसके अलावा यहा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
साफ – सफाई को लेकर कितने जागरूक को आयोजक
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साफ – सफाई को लेकर बेहद ही संवेदनशील है इसके अलावा वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहे है तो इस प्रदर्शनी से निकलने वाले वैस्टेज को कहा डाला जाता होगा और कचरा नष्टीकरण को लेकर प्रदर्शनी प्रबंधन के पास क्या और कैसे इंतजाम है इस बात की भी जाॅच की जानी चाहिए।
कही यहा श्रम कानून का तो नही हो रहा उलघंन
अब देखना बाकी होगा कि कही यहां पर जो दुकाने,झूले,खिलौने,कपडे आदि की दुकाने लगाई गई है उनमें कही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो से तो काम नही कराया जा रहा है।
सुरक्षा के क्या है इंतजाम
बाम्बे टेड प्रदर्शनी में कही कोई घायल हो जाये या कोई आपात स्थिती पैदा हो जाये तो उसके लिए प्रदर्शनी प्रबंधन द्वारा क्या इंतजाम किये गए है।
कही घरेलू गैस का तो नही हो रहा व्यवसायिक उपयोग
प्रशासन को यह भी देखना होगा कि बाम्बे टेªड प्रदर्शनी में कही घरेलू गैस का उपयोग तो चाट पकौडी आदि बनाने वाले नही कर रहे जबकि व्यवसायिक गैस का उपयोग किया जाना चाहिए।
जीएसटी नम्बर लिया है या नही
बाम्बे टेड प्रदर्शनी के आयोजको द्वारा जीएसटी नम्बर लिया गया है या नही इन सब बातो का ध्यान इनकम टैक्स विभाग को रखना होगा और यदि बिना जीएसटी नम्बर के प्रदर्शनी चलाई जा रही है तो नियम का उलंघन करने के मामले में कार्रवाई करनी होगी।
आखिर नगरपालिका से अनुमति है या नही
नगर के आवासिय क्षेत्र में व्यवसायिक रूप से संचालित बाम्बे टेड प्रदर्शनी लगाई गई है जिसकी अनुमति नगरपालिका द्वारा ली गई है या नही और उसके अक्षरशः नियमो का पालन भी किया जा रहा है या नही इस बात की जाॅच नगरपालिका प्रबंधन को करना होगा और यदि नियमो का उलंघन किया जा रहा है तो उस पर कठोर कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
वाहनो की पार्किग के क्या है नियम
बाम्बे टेड प्रदर्शनी में वाहनो की पार्किग के लिए मोटर साइकिल से 10 रूपये लिये जा रहे है तो वही बडे – बडे पत्थर पार्किग स्थल पर खतरे का कारण बने हुए है इसके अलावा पार्किग वाले नियमो का पालन कर रहे है या नही ये सब प्रश्न अभी भी खडे है।
वैरिफिकेशन हुआ या नही
बाम्बे टेड प्रदर्शनी में जो लोग नगर के बाहर से प्रदेश के बाहर से आये हुए है उनका पुलिस वैरिफिकेशन हुआ भी है या नही प्रशासन को इन बातो को देखने के बाद ही प्रर्दशनी के आयोजको को प्रर्दशनी लगाने की अनुमति देनी चाहिए थी अब देखना बाकी होगा की प्रशासन इस मामले में क्या करता है।