सिवनी ( संवाददूत ) – एक लम्बे अरसे से कांग्रेस सिवनी विधानसभा सीट हासिल करने में विफल रही है तो वही एक के बाद कांग्रेेस के दिग्गज हारते रहे है जिसमे आशुतोष वर्मा,पप्पू खुराना प्रसन्न मालू मोहन चंदेल को कांग्रेस से टिकट मिली लेकिन वे भी सिवनी विधानसभा से विधायक नही बन पाये इन बातो को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओ ने आनंद पंजवानी को अबकी बार एक युवा नेता होने के नाते टिकट दिया है अब देखना बाकी है कि सिवनी की जनता का कितना आशीर्वाद आनंद पंजवानी को मिल पाता है इस अवसर पर संवाददूत न्यूज से सीधी बात करते हुए बडी ही बेबाकी से आंनद पंजवानी ने जवाब देते हुए युवाओ को रोजगार और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हम लोग सिवनी के विकास को लेकर आगे बढ रहे है कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है मै लगातार यवाओ के साथ काम कर रहा हूॅं उनकी तकलीफ को अच्छी तरह समझता हूॅं रोजगार चाहिए अच्छी शिक्षा चाहिए विकास की बात करे तो हमारे आसपास के जिले आगे बढ रहे हैं पिछले 35 सालो से एक ही पार्टी के विधायक है लेकिन कुछ भी विकास दिखाई नही देता हर किसी को टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन कांगेस ने मुझपर विश्वास जताया है हमारी कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और मिलकर काम कर रहे है।