लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ की गई झूठी शिकायत वापस

72

सिवनी – जिला काग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बारे में संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, ये टिप्पणी हमारे संविधान के निर्माता की अद्वितीय विरासत का अपमान करती है इस बात को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की महामहिम राष्टपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए आगे बताया कि उन लाखो लोगो की भावनाओं को गहरी ठेस पंहुचाती है जो समानता, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक के रूप में डॉ. अम्बेडकर का सम्मान करते है। कांग्रेस सांसदो द्वारा संसद में गृहमंत्री के आपत्तिजनक बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। भाजपा के सांसदो द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य सांसदो के साथ दुव्र्यवहार करने का प्रयास किया।
भाजपा सांसदो ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर झूठा आरोप लगाकर उन पर विभिन्न धाराओं में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास बीएनएस के सेक्शन 117, 125, 131, 3 (5). के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है, जो कि पूर्णतः झूठी है यह कार्यवाही राहुल गांधी जी की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। संसद भवन के जगह-जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगे होते है पल पल की रिकार्डिंग उसमें की जाती है यदि सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया जाए, तो संसद के अंदर हुई घटना की सही जानकारी निकल कर आ जायेगी, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के दबाव में सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक नहीं किये जा रहें है सच्चाई को छिपाया जा रहा है।