सिवनी – आदमी आजकल कितना स्वार्थी हो गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मनुष्य ने अपने निजी स्वार्थ के चलते कब्रस्तान की भूमि को भी अतिक्रमण करने से नही चूक रहा है मामला मंगलवार को जनसुनवाई को दौरान प्रकाश में आया जब छपारा तहसील अंतर्गत भीमगढ पुलिस चैकी अंतर्गत ग्राम सुकरी के कुछ मुस्लिम समाज के इमरान खान,अजीम खान,हबीब खान के अलावा हुसैन खान शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुॅचे इस दौरान लोगो ने बताया कि हमारे ग्राम में मुस्लिम समाज के लोग कम मात्रा में है और दूसरे समाज के लोग अधिक मात्रा में है। जिसका फायदा उठाते हुए ग्राम के ही दंबगो के द्वारा कब्रस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। आगे शिकायतकर्ताओ ने बताया कि खसरा नंबर 311 रकबा 0.78 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 293 रकबा 0.17 हेक्टेयर जमीन मुस्लिम समाज एवं हिन्दु समाज के शवो को दफनाने के लिए दी गई है, यह जमीन शासकीय रोड से लगी हुई है खसरा नंबर 311 रकबा 0.78 हेक्टेयर जमीन में रोड के उपर सनिलाल पिता कल्लू एवं सुखदास पिता भौरेलाल द्वारा मकान बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत तहसीलदार छपारा को एवं चैकी प्रभारी भीमगढ कालोनी को दी गई है परंतु कलेक्टर को शिकायत दिनांक तक मामले का निराकरण नही किया गया है। ग्रामीणो ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उक्त अतिक्रमण को हटाया जाये ताकि भविष्य में दोनो समाज के बीच भाईचारा बना रहे। इस मामले में न्यायालय तहसीलदार छपारा से दिनाॅक 07 मई 2025 को स्थगन आदेश भी अतिक्रमण हटाने दिया गया था लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई है. इस मामले में निष्पक्ष जॉच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग उठ रही हैा







