सिवनी – गुरूनानक जंयंति के अवसर पर गुरूनानक देवजी का 554 वा प्रकाश पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसके बाद सोमवार को साढे दस बजे से साढे ग्यारह बजे तक सिवनी संगत के उपरांत साढे ग्यारह बजे से डेढ बजे तक भाई गुरविंन्दरसिंघ जी लुधियाना वाले का आयोजन जिसके बाद दोपहर डेढ बजे से गुरू का अटूट लंगर प्रांरभ हो जायेगा जिसमें गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा पंजाबी गुरूद्वारा के द्वारा सभी श्रद्धालु जनो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुॅचने की अपील की गई है।