सिवनी। इन दिनो चाहे कुरई की बात हो या गोपालगंज से चक्कीखमरिया रोड या सुकतरा के पास गोडेगाॅव का मामला हो बाघ के हमले से लोगों की जान जा रही है। लगातार हो रहे बाघ के हमले से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को विकासखंड कुरई अंतर्गत गांव बामनथड़ी में दोपहर लगभग 3 बजे के दरमियान बाघ ने लगभग 17-18 वर्षीय युवक पर हमला बोला। इस हमले में युवक की मौत हो गई।
जहां क्षेत्र के के लोग व परिजन लाठी लेकर जंगल में पहुंचे। साथ ही वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। जहां सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।







