या तो अधिकारी कर्मचारी आपको तवज्जो नहीं देते या फिर आपकी रुचि बिल्कुल भी नहीं है – डाक्‍टर प्रमोद राय

570

सिवनी – फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद सिवनी मंडला के नाम ज्ञापन सौपते हुए डाक्‍टर प्रमोद राय द्वारा पलारी रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी ( यात्री गाड़ी ) रोकने ज्ञापन सौपा गया जिसमें बताया गया कि सासंद फग्गनसिंह कुलस्ते का निर्वाचन क्षेत्र सिवनी मंडला संसदीय क्षेत्र है जिसके अंतर्गत केवलारी विधानसभा क्षेत्र भी आता है तथा इसी के अंतर्गत नैनपुर एवं सिवनी के मध्य सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पलारी है जो की छोटी रेलवे लाइन के समय से ही सबसे अधिक राजस्व कमाने वाला रेलवे स्टेशन रहा है साथ ही पलारी रेलवे स्टेशन से होकर प्रमुख गाड़ियों में स े(१ ) रीवा से चलकर इतवारी जाने वाली ट्रेन (२) इतवारी से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेन तथा (३) शहडोल से चलकर नागपुर एवं (४) नागपुर से चलकर शहडोल चलने वाली ट्रेन तथा कल 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाली पेंचव्हेली ट्रेन भी पलारी रेलवे स्टेशन में रुके ऐसी किसी प्रकार की रेलवे का कोई अधिसूचना नहीं है और पलारी क्षेत्र में ट्रेन रोकी जाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संगठनों के अलावा आम नागरिकों ने भी एवं व्यापारियों ने भी समय-समय पर आपके क्षेत्रीय दौरा के दौरान आपको लगातार अवगत कराया है जिस पर आपने समय-समय पर स्थानीय रेल अधिकारियों को पत्र भी लिखा है तथा मेरे द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से आपके समक्ष उपस्थित होकर क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है जिस पर आज दिनांक तक आपके द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जाती है। और पलारी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के रुकने से आदिवासी अंचल के लगभग 80 से अधिक ग्रामों के लोगों का आवागमन होगा तथा कॉलेज पढ़ाई करने जाने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु कम खर्चे में ( मासिक पास) आवागमन उपलब्ध होगा
ऐसा महसूस होता है कि या तो अधिकारी कर्मचारी आपकी बातों को कोई तवज्जो नहीं देते या फिर आपकी रुचि क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण पर बिल्कुल भी नहीं है अगर आपकी रुचि रहती तो भारत सरकार के रेल मंत्री जो की घोषणा में नहीं काम पर विश्वास करते हैं तुरंत इस कार्य का आदेश कर चुके होते
अगर समय रहते आपके द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया तो आप आम जनमानस का विश्वास खो देंगे ऐसा महसूस होता है।