सिवनी – शिक्षक को प्राचीन काल से मानव ने अपना भगवान से बढकर माना है और जब गुरू ही ऐसे कृत्य करने लगे तो फिर क्या कहा जा सकता है कुछ ऐसा ही कुकृत्य एक शिक्षक जैसे पवित्र कार्य से जुड़े हुए लोग यदि झूठ बोलकर किसी मजबूर महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाए तो शिक्षक जैसा पवित्र पेशा बदनाम हो जाता है।
विधवा महिला को उसके बेटे की नौकरी लगाने का झाॅसा देकर किया दुष्कर्म
शिक्षा विभाग में पदस्थ मदन गोपाल कुशवाह नामक एक शिक्षक पदस्थ है जो दिव्यांग प्रकोष्ठ का काम भी करता रहा है और उसे राष्ट्रपति पुरस्कार भी पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल जी के हाथों से मिला हुआ है। सूत्रो की माने तो मदन गोपाल कुशवाह ने एक विधवा महिला को उसके बेटे की नौकरी लगवाने का लालच देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और यह दुष्कृत्य करने के बाद फरार हो गया।
दुकान चलाकर अपने बच्चो का पालन पोषण करती है पीडिता
इस पूरी घटना के संबंध में डूंडा सिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लगभग 48 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह मुख्यालय से लगभग पाॅच किलोमीटर दूर मानेगांव में निवासरत है। और उसके पति की कोरोना काल में मृत्यु हो गयी, जिसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ मानेगांव में रहकर एक किराना दुकान का संचालन करते हुए अपना और अपने बच्चो का पालन पोषण करती है।
पीडिता के बेटे की नौकरी लगाने का झाॅसा देकर कुछ दिनो से बढा ली थी नजदीकीयाॅं
पीड़िता ने आगे बताया कि राष्ट्रपति पुरूष्कार प्राप्त मदन गोपाल कुशवाह को वह पिछले लगभग 13 वर्षों से जानती पहचानती है। एक दिन गोपाल कुशवाह ने पीड़िता से कहा कि वह उसके बेटे की नौकरी लगवा देगा। नौकरी के नाम से वह पीड़िता नजदीकीयाॅ बढाते हुए उससेे बातचीत करने लगा और उसके घर भी जाने सिलसिला जारी रखने लगा।
पीडिता ने कहा अभी बेटा नही है वह आयेगा तब बात कर लेना
आपको बता दे जिसके बाद 05 जुलाई 2025 की शाम लगभग साढ़े छः बजे मदन गोपाल कुशवाह पीड़ित महिला के घर पहुंचा और उससे नौकरी की बात करने लगा। जिसके बाद महिला ने कहा कि अभी उसका बेटा घर पर नहीं है जब वह आएगा तो आप बात कर लेना।
मास्टर मदनगोपाल कुशवाहा ने कहा मै यही बैठकर इंतजातर कर लेता हूॅ
तब मदन गोपाल कुशवाह ने कहा कि मैं उसका यही बैठकर इंतजार कर लूंगा और वह पीडिता के घर पर ही बैठे रहा। कुछ देर के बाद मदन गोपाल कुशवाह ने पुत्र की नौकरी लगाने का लालच देकर महिला के साथ चिकनी चुपडी बात करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो महिला ने उसके गलत इरादे को भाॅपते हुए मास्टर मदनगोपाल कुशवाहा को धक्का दे दिया।
मेरी बात मान लोगी तो मै तुम्हारे बेटे की नौकरी लगवा दूॅंगा
बाद में मदन गोपाल ने कहा कि यदि तुम मेरी बात मान लोगी तो मैं तुम्हारे बेटे की नौकरी लगवा दूंगा इस तरह की बात कहते हुए जबरन पीडित महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और वहां से चले गया। जिसके बाद रात्रि के समय जब पीड़ित महिला का बेटा घर पहुंचा तब पीड़िता ने उसे सारी अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी बेटे को दी।
पीडिता को लेकर उसके बेटे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
जिसके बाद पीडिता का बेटा अपनी मां को लेकर डूंडा सिवनी थाने पहुंचा और पुलिस को अपबीती बताते हुए सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया। तत्काल पुलिस ने आरोपी मदन गोपाल कुशवाह के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। इस मामले में बताया जाता है कि।
घटना के बाद से कुकर्मी मास्टर मदनगोपाल कुशवाहा फरार है
घटना के बाद से ही मास्टर मदन गोपाल कुशवाह फरार हो गया। पिछले दस दिनों से दुष्कर्म का आरोपी राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक मदन गोपाल कुशवाह पुलिस को चकमा देते हुए फरारी काट रहा है।
अब देखना होगा कि पुलिस कब दुस्कर्म के आरोपी मास्टर को गिरफतार करती है
सूत्र बताते है कि मदन गोपाल कुशवाह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तक वह नगर में ही था। जिसके बाद में मास्टर मदनगोपाल कुशवाहा अपनी तबियत खराब होने का ड्रामा करते हुए मौका पाकर फरार हो गया। अब सवाल यह उठता है कि क्या डूंडा सिवनी पुलिस समय रहते फरार चल रहे शिक्षक मदन गोपाल कुशवाह को गिरफ्तार करेगी या फिर उसे अग्रिम जमानत का पूरा मौका दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की पूरी जाॅच पडताल हो और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।








