सिवनी ( संवाददूत ) – वर्तमान में नगर में शासकीय एवं नगर पालिका स्थामित्व की भूमियों पर फैल रहे अतिक्रमणों के कारण नगर की सुन्दरता खराब हो रही है, नगर में आवागमन व्यवस्था बाधित हो रही है, साथ नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे तत्काल हटायें जाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष शफीक् खान अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा शीघ्र ही उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
नगर के प्रमुख अतिक्रमण ग्रसित स्थल जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है
मुख्य डाकघर के सामने मुख्य सड़क के किनारे का अतिक्रमण , पेट्रोल पम्प, अस्पताल के पास का अतिक्रमण । चौपाटी के सामने भैरोगंज रोड एवं जनपद कार्यालय के सामने का अतिक्रमण , वाचनालय के सामने कबाब की दुकान आदि अतिक्रमण , सर्किट हाउस पाल, कटंगी रोड में रेल्वे अडर ब्रिज के सामने ठेला आदि का अतिक्रमण । सोमवारी चौक मैरोगंज, परतापुर मार्ग का अतिक्रमण , शहीद वार्ड, ब्रजलाल चक्की के सामने ठेला एवं टकी आदि का अतिक्रमण , गणेश चौक से जैन मंदिर तक रोड के किनारे लगे ठेले, दुकान आदि का अतिक्रमण , कवीर वार्ड बूडासिवनी चौक का अतिक्रमण , ग्राम राधादेही का अतिक्रमण , जिला चिकित्सालय बाहुबली चौक रोड के किनारे का अतिक्रमण ।
अतिक्रमण को हटाने गठीत टीम द्वारा तीन दिनो में आदेष का पालन ना होने पर होगी कडी कार्रवाई
इन स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाये जाने के लिए नगरपालिका के अधिकारी / कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है जिसमें संतोष तिवारी, प्रभारी सहायक यंत्री दल प्रभारी दीपक उईके, उपयंत्री सहायक दल प्रभारी के.के. रजक, स्वच्छता निरीक्षक सहायक दल प्रभारी मस्तराम परते, प्रभारी राजस्व निरीक्षक सहायक दल प्रभारी सुशांत पाण्डेय, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहायक बसंत चौहान, स्थाईकर्मी – सहायक अभयसिंह बघेल, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहायक महेश सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक सहायक अनुराग वास्त्री, कुजबिहारी दुबे, – कमल बनवारी, सहायक रानू बनवारी – सहायक सौरभ सोनी, संबंधित वार्ड वसूलीकर्ता एवं संबंधित वार्ड अतः उपरोक्तानुसार टीम (दल) को आदेशित किया जाता है कि, ०३ दिवस के भीतर उपरोक्तानुसार स्थलों में किये गये अतिक्रमणों को हटाया जा कर की गयी कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा । आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सबंधित अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोके जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी, जिसकी समस्त जबाबदारी संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की होगी।







