सिवनी ( संवाददूत ) – दिनांक 27/11/2023 को आरोपियो के द्वारा गौ मांस के लिये 05 नग गौवंश मवेशियो को नाक मुह गर्दन रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर ग्राम बाहमनदेही नर्सरी के पीछे जंगल मे पांच गौवंश मवेशी मे से 03 मवेशीयो तेज धारदार हथियारो से वध कर देने पर थाना डूंडासिवनी मे अपराध क्रं 547/2023 धार 4,5,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11घ पशु क्रूरता अधि., 429, 34 भादवि का अपराध पजींबध्द कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सिवनी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन मे दिनांक 06/12/2023 को थाना प्रभारी डूंडासिवनी के हमराह पुलिस बल द्वारा उक्त प्रकरण मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू गठित टीम द्वारा आरोपियो रशीद खान, शमीम खान, नफीस अहम को विधिवत गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाजरब हथियार विधिवत जप्त किये गये। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल सिवनी निरूध्द किया गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है। इस पूरे कार्य मे थाना प्रभारी आमश्वर ठाकर, उनि अर्पित भैरम, प्र. आर. 366 शेखर बघेल, प्र. आर. 164 मनोज मरावी, प्र.आर. 189 राकेश ठाकुर, प्र.आर. 450 मुकेश गोंडान, महिला प्र. आर. 212 मीना उईके, आर. 403 रोहित रघुवंशी, आर. 178 एजाज खान आर. 520 विवेक बाथरे, आर. 699 सीताराम जावर, चालक आर. 527 चंद्रदीप हिवार, सैनिक 184 मो. वकिल खान का योगदान सराहनीय रहा !