सिवनी – नगर के कंटगी रोड स्थित श्रीराम आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चो ने विविध तरह के व्यंजनो के स्टाल लगाये इन स्टालो के माध्यम से बच्चो को व्यापार करने के अलावा व्यंजनो के बनाने के हुनर जानने का अवसर बच्चो को मिला इस पूरे कार्यक्रम में बच्चो के अलावा पूरे शाला प्रबंधन का सहयोग रहा जिन बच्चो ने स्टाल लगाया उनमें प्राची ने समोसे,अकाक्षाय ने नडडे,दर्शिका ने इंटली संतरा शानवी ने व्हाईट पुलाव रियायस ने चना के अलावा मुखी,आराध्या,सिद्धार्थ,मनीषा,चौमेस,अभिषेक डोगरे,देव कुशवाहा, अफसीन और लक्ष्य के अलावा मुकुन्द,जीशान सार,उदय रागीनी शिक्षा सुरक्षा, खुशबु ,आयुष अहिल,अरविंद समर,शौर्य,डाली,दीप्ती,मादिरा,संजना,अल्ताफ सोहिल,सूफिरान,जैद सोहेल नीलसागर अतुल,मंयंक, मंयक यादव,अर्पित श्रीवास,राज,फाजील,खान,समर्थ बंदेवार,आर्यन,उमंग डहेरिया,लक्ष्य अडकने,आयुष कोरी,हर्ष कोरी,देवेन्द्र एलेक्स,रागनी स्वेच्छा श्रीवास,अंशु सोनी,दीपक कोरी,बिलाल अरबाज खान, गौरी,अंकित हरिओम,के अलावा कस्टर्ड गेम साहेल अरषद आदित्य रंगारे और जुमेर ने गुब्बारे वाला गेम ध्रुवी गोखे,मुस्कान ने भेलपुरी अदीबा कीर्ति और मारिया ने पास्ता प्रियांशु मयंक दीपिका दुर्गावती और प्रकाश ने समोसे रसगुल्ले की दुकान सजाई तो वही पूर्वा प्राची ने मोमबत्ती पोस्टर गेम के अलवा बादल गौरव ने गिलास पियूष प्रिंस गौरव इन सभी बच्चों में किसी ने मोमोस,किसी ने भेल किसी ने गुपचुप किसी ने कुरकुरे पानी पाउच तो किसी ने समोसे कस्टरर्ड किसी ने भेल किसी ने ढोकले तो किसी ने नमकीन किसी ने ब्रेड पकोडे के अलावा चाट,नूडल्स चनाचाट अप्पे कुल्फी काफी पोहा स्नेक्स चॉकलेट बालूषाही दही भल्ले,भेलपुरी,गुलाबजामुन दही बडा मैगी इस तरह बच्चो के कई तरह के व्यंजनो से अपनी – अपनी दुकान सजाई जिसमें अभिभावको ने बच्चो द्वारा बनाये गए लजीज व्यंजनो का खूब स्वाद चखा इस बाल मेले में बच्चे खूब खुश नजर आए तो वही बच्चो को फायदा हुआ उससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए इस अवसर पर शाला प्रबंधन की श्रीमति साधना चतुर्वेदी प्राचार्या,हर्ष चतुर्वेदी संचालक,योगेश सराठे उसंचालक,मनीश श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षक,सुनील रजक,शैलेंद्र शर्मा,मनीषा चौरसिया,श्रीमति रेखा सोनी,कुमारी पूर्णिमा डहेरिया,श्रीमति दीपिका राउत,श्रीमति दीपमाला यादव,श्रीमति नीलम साहू,श्रीमति शबनम,खान,कुमारी शालनी यादव,कुमारी प्रेरणा माहोरे,श्रीमति लिखेश्वरी बघेल,श्रीमति भीमेश्वरी मैत्री,कुमारी दिव्या पुरी,कुमारी अनामिका पुरी,कुमारी नेहा ठाकुर,कुमारी प्रिया रागठाले,कुमारी आकांक्षा यादव,कुमारी तनवी शिवहरे का योगदान सराहनीय रहा।