बाघ के हमले से हुई एक और मौत

108

सिवनी। इन दिनो ठंड का समय है और किसानो के खेतो में रवि की फसलो की बोनी के बाद अब उनमें पानी देने का कार्य किया जा रहा रहा है जिसके किसानो को अंधेरे उजाले में खेतो में जाना ही पडता है लेकिन वर्तमान में टाइगर द्वारा इंसान का शिकार किए जाने से सिवनी-बालाघाट के आसपास जंगल से लगे गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की सुबह लगभग 11 बजे एक बाघ में एक इंसान को अपना शिकार बना लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 11 बजे सिवनी-बालाघाट जिले की सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में बाघ एक व्यक्ति पर हमला कर दिया । यहां राजीव सागर बांध के आखिरी छोर गांव जटामा के आगे लगभग 5 किलोमीटर दूर सिल्लारी खैरलांजी जो की सिवनी-बालाघाट की सीमावर्ती का गांव है। जहां खेत में हल चला रहे 50 वार्षिक किसान सुखराम उइके निवासी सिल्लारी खैरलांजी तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट के ऊपर बाघ ने हमला किया। टाइगर के हमले से अधेड़ की मौत हो गई। आसपास के गांव के लोगों ने बाघ को वहां देखा तो वे जोर-जोर से शोर मचाने लगे। कुछ लोग पेड़ में चढ़ गए। ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने से बाघ वहां से भाग गया। ग्रामीण जब खेत के पास पहुंचे तो वहां सुखराम का शव दिखा। टाइगर ने शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया था।

जिसके बाद कई गांव में दहशत
बाघ के हमले से एक के बाद एक इंसानों की मौत होने व घायल होने से सिवनी व बालाघाट जिले के जंगल सीमा से लगे कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि पीपरवानी, जटामा, हाथीगढ़, सिल्लारी खैरलांजी, नएगांव, साखापार सहित अनेक गांवों के ग्रामीण दहशत में है। दो पुत्र व दो पुत्री के पिता सुखराम हुई की बाघ के द्वारा हुई मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है।