
पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियो के पकडकर भेजा जेल
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी घंसौर श्रीमती नम्रता सोंधिया के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ग्राम गनेरी में प्रागो बाई सरवैया और निरंजन सरवैया के दोहरे हत्या कांड में शामिल सभी तीन आरोपियों थाना धनौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा दो विधिविरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह सिवनी में दाखिल कराया गया।
बुआ के घर भतीजा गया जिसके बाद देखकर उडे होश
दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रार्थी संदीप बेदी द्वारा रिपोर्ट की गई इसकी बुआ प्रागो बाई तथा उसका लड़का निरंजन सरवैया का शव घर में बगल में बाथरुम के पास अस्त व्यस्त हालत में पड़े हैं दोनों की मृत्यु हो चुकीं हैं बुआ कि कोहनी में छिलनदार चोट बाए पैर में घसीटने के निशान है घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ है अलमारी खुली पड़ी हैं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के लिए घर में घुसा होगा विरोध करने पर दोनों की हत्या कर दिया रिपोर्ट पर अप.क्र.343/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियों की गहन तलाश कर 48 घंटे के भीतर घटना में शामिल सभी तीन आरोपियों थाना धनौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा दो विधिविरुद्ध बालकों को अभिरक्षा में लिया गया।
चोर घात लगाकर बैठे थे जैसे ही मृतिका लघुशंका के लिए उठी
वारदात का तरीका – आरोपीगण तथा विधिविरुद्ध बालक मृतक निरंजन सरवैया व मृतिका प्रागो बाई के घर चोरी करने के उद्देश्य से घात लगाकर छुपे हुए थे मृतिका रात्रि में लघुशंका के लिए गई कुछ आहट होने पर मृतिका ने छुपे हुए व्यक्ति को देखकर चिल्लाने लगी तो आरोपियों द्वारा मृतिका का मुँह व गला दबाया जाने लगा आवाज सुनकर घर के अंदर से उसका पुत्र मृतक निरंजन बाहर आया तो आरोपियों ने उसको भी पकड़कर पटक दिया व गला दबा कर दोनों की हत्या कर दी हत्या के बाद घर से सोने चांदी के जेवरात नगदी लेकर भाग गए।
गिरफ्तार आरोपी नाम/पता पहला कपिल कौरेती पिता कमल सिंह कौरेती उम्र 22 साल निवासी ग्राम गनेरी थाना धनौरा दूसरा मंजीत परते पिता छन्नुलाल परते उम्र 21 साल निवासी ग्राम गारका टोला चैकी पिण्डरई थाना नैनपुर जिला मण्डला तीसरा रिंकु मरकाम पिता हेमंत मरकाम उम्र 25 साल निवासी गुनगुच विधिवरुद्ध बालक – पहला विधिवरुद्ध बालक उम्र 17 साल 04 माह दूसरा विधिवरुद्ध बालक उम्र 17 साल 10 माह।
पुलिस ने क्या – क्या किया बरामद
इस मामले में नगदी रकम 30900 रुपए, एक मोटर साईकल, सोने चांदी के जेवरात, 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगूठी, 01 सोने का कान का टाप, 01 जोड़ चांदी की पायल, 01 चांदी का ब्रेशलेट 04 नग चांदी की चूड़ी, 03 एंडराईड मोबाइल, सीसीटीव्ही कैमरा, कुल मशरुका कीमती 4,77,900 रुपए जप्त किए गए।
इस मामले में थाना प्रभारी मनीष बंसोड़, चैकी प्रभारी सुनवारा उनि कोमेन्द्र गौतम, कार्य. सउनि मानसिंह मरावी, कार्य सउनि सुरेश सोनी, प्र.आर. 138 दशरथ धुर्वे, आर.731 भास्कर सरवैया, आर.535 अरुण झरे, आर. 472 देवेश चैधरी, आर. 497 मानसिंह मडावी, आर.611 संजय भलावी, आर.612 सतेन्द्र प्रजापति,, चालक आर. 78 मंजीत यादव, म.आर.369 मनीषा गरे थाना प्रभारी धनौरा, जिला सिवनी का योगदान सराहनीय रहा।






