सिवनी ( संवाददूत ) – थाना कोतवाली क्षेत्र में गुंडा बदमाशो व्दारा की जा रही घटना को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली व्दारा उक्त घटना के संबंध मे पतासाजी एवं आरोपियो को धरपकड के लिये आदेशित किया गया।दिनांक समय घटनाः- 13.12.23 को लगभग 03:00 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई की केवटी मोहल्ले में गुंडा बदमाशो व्दारा आपस में झगडते हुये एक पक्ष के व्दारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई एवं हाथापाई की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के पहुंचकर घटना के संबंध में तस्दीक कर पतासाजी किये जो पता चला कि आरोपी अजीत उपाध्याय, कमल बेन, निक्कू उर्फ निखिल राजपूत, रिप्पु उर्फ रिपुसूदन कतिया के व्दारा केवटी मोहल्ले में आपसी रंजिश के कारण दानिश खान एवं विलाल खान के ऊपर फायरिंग किये है एवं हाथापाई हुई है। जो घटना स्थल पर बारिकी से तलासी लेने पर दो कारतूस के खाली खोखे मिले जिन्हे जप्त किया गया। थाना कोतवाली में अप.क्र. 1082/23 धारा 294,323,307,506,34 ताहि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराकर फरार आरोपियो के संबंध में टीम बनाकर रवाना की गई जो टीम के व्दारा आरोपियो की तलास के लिये अलग- अलग ठिकानो पर दबिश दी गई दिनांक 14/12/23 को घटना के आरोपी कमल बेन का सकूनत पर होने पता चलने पर पुलिस टीम व्दारा आरोपी कमल बेन के घर पर दबिश देकर आरोपी को पकडकर पूछताछ करने पर आरोपी से एक पिस्टल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया अन्य आरोपियो की सघनता से तलास जारी है गिरफ्तार आरोपी – कमल बेन पिता संतोष बेन उम्र 38 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी । जप्ती सशरूका – 01. एक पिस्टल 02. कारतूस के दो खाली खोखे । फरार आरोपी- 01. अजीत उपाध्याय पिता अनिल उपाध्याय उम्र 29 साल निवासी राजपूत कालोनी सिवनी 02. रिप्पु उर्फ रिपुसुदन पिता सदारीलाल नगेश निवासी देवरीकला थाना छपारा 03. निखिल उर्फ कृष्णकुमार पिता चितरंजन कौशिक उम्र 25 साल निवासी मानेगांव सिवनी । इस पूरे कार्य मे निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि सम्पत् मरावी, सउनि जयदीप सेंगर, प्र.आर. सुदंर श्याम तिवारी, आर नीतेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर शिवम बघेल, आर. विशाल भांगरे, ब्रजेश धुर्वे, महेन्द्र पटेल, मनोज हरिनखेडे, इरफान खान का योगदान सराहनीय रहा!