सिवनी – सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज सिवनी में कक्षा द्वादश के भैया-बहिनों का दीक्षांत समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। आयोजन में अत्यंत भावनाओं से भरे हुए पल भी आये। आयोजन की मुख्य अतिथि सौ.मीना बिसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिवनी रही। जबकि आयोजन की अध्यक्षता दीपक साहू अध्यक्ष विवेकानंद बाल कल्याण समिति सिवनी ने की। अनिल चंद्रवंशी (सहप्रांत कार्यवाह), सुजीत जैन (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा),अनुराग जी मालू (प्रगतिशील उघोगपति समाजसेवी), विनीत अग्रवाल (विद्याभारती जिला सचिव सिवनी) विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। नूपेश ठाकुर (उपाध्यक्ष विवेकानंद बाल कल्याण समिति सिवनी ), नितिन चौधरी ( व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर सिवनी ), मनोज मर्दन त्रिवेदी ( कोषाध्यक्ष ), डॉ.शांतनु शर्मा ( सहसचिव ) की गरिमामयी उपस्थिति रही। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के दीप प्रज्वलन एवं दीप मंत्र से हुआ। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत महेश चौबे एवं कृष्णमुरारी दुबे द्वारा किया गया। इसके उपरांत कक्षा द्वादश के भैया वेदांश अहिरवार एवं बहिन खुशी पारधी तथा एकादश के भैया सिद्धांत त्रिवेदी व सनीर रजक ने अपने भावनाप्रद अनुभवो से महौल को भावपूर्ण बना दिया। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त संस्कारों को आगे के जीवन में उतारने का वचन भी दिया। इसके उपरांत कक्षा द्वादश के कक्षाचार्य कृष्णमुरारी दुबे एवं कक्षा एकादश की कक्षाचार्य सौ. वीणा पाण्डे ने भैया-बहिनों को शुभाशीष प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मीना बिसेन ने अपने उद्बोधन में 12 वीं की परीक्षा में सहभागी हो रहे भैया-बहिनों को सफलता प्राप्ति के लिए शुभकामनाएॅ दी। अनिल चंद्रवंशी (सह प्रांत कार्यवाह), सुजीत जैनअनुराग मालू, विनीत अग्रवाल ने भी भैया-बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विद्यालय से प्राप्त संस्कारों को आगे जीवन में अपनाए रहने की प्रेरणा दी। समिति परिवार की ओर भैया-बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए व्यवस्थापक नितिन चौधरी ने सफलता प्राप्ति के लिए आवश्यक गुणों को अपनाने की सलाह दी। अंत में प्राचार्य में ओमप्रकाश यादव ने भैया-बहिनों को समस्त आचार्य परिवार की ओर से जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए आर्शीवाद देते हुए, सुंदर आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कक्षा एकादश के भैया-बहिनों द्वारा कक्षा द्वादश के भैया-बहिनों का स्वागत करते हुए, उन्हें स्मृति चिंह के रूप में पुस्तको का संच भेंट किया गया। उपरोक्त दीक्षांत समारोह का सफल संचालन कक्षा एकादश की बहिन पूर्णिमा चौरसिया एवं प्रतिष्ठा बघेल ने किया। स्वागत गीत श्रीमती मनीषा तिवारी दीदी एवं प्रेरणा गीत एकादश की बहिन स्वर्णिमा सोनी ने प्रस्तुत किया। संपूर्ण आयोजन में कक्षा एकादश के भैया-बहिनों के साथ-साथ, एकादश एवं द्वादश के कक्षाचार्य एवं विषयाचार्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ReplyForwardAdd reaction