सिवनी – कोतवाली पुलिस इस समय पूरी मुस्तैदी से काम पर लगी हुई है लगातार अपराधियो पर लगाम लगाई जा सके इस उददेष्य से कार्रवाई जारी है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अति.पु. अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा द्वारा सिवनी शहर के आसपास से गौवंश को कत्ल खाने महाराष्ट्र ले जाने वाले वाहनो एवं पशु क्रूरता करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है इसी दरम्यान दिनांक 9 फरवरी 2024 को मुखबिर सूचना मिली कि एक कन्टेनर आरजे 11 जीबी 9487 मवेशियो को अवैध रूप से भरकर जबलपुर से नागपुर रोड तरफ जा रहा है सूचना पर तत्काल सिवनी एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर नागपुर जबलपुर रोड हाईवे खैरी टेक के पास उक्त कन्टेनर वाहन को घेराबंदी कर जिसे चैक करने पर कुल 56 नग मवेशी पडा दूस दूस कर भरे पाये गये जिन्हे सुरक्षार्थ बीझावाडा गौशाला में सुपुर्द किया गया। आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली मे पशुक्रूरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस मामले में जिन आरोपियो को गिरफतार किया गया उनमें 01. मोमिन पिता यासिन खान 25 साल निवासी पुराना कस्बा थाना बागपत हरियाणा 02. एहसान पिता अब्दुल गफफार खान 35 साल निवासी फिरोज पुर नूंह हरियाणाा 03. जब्बार पिता याकूब पठान 32 साल निवासी पुराना कस्बा थाना बागपत हरियाणा 04. आशु पिता मो.ताहिर कसार उम्र 27 साल निवासी पुराना कस्बा थाना बागपत हरियाणा है। इस कार्य में निरी सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि अशोक बघेल, प्रआर 90 – सुंदरश्याम तिवारी, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर 134 अमित रघुवंशी, आर 262 नितेश राजपूत, आर 247 इरफान खान आर 103 राघवेन्द्र आर 337 धनराज बरकडे, आर 498 राजकुमार साहू एवं आर 638 अरविंद मंडराह की भूमिका सराहनीय रही ।