सिवनी – हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है जहां का किसान कृषि पर ही पूरी तरह निर्भर होता है यहां तक कि यहा की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से कृषि पर ही निर्भर करती है सरकार भी किसानो के उत्थान हेतु कई सारी योजनाये लेकर आई है जिससे कृषक उन्नत खेती कर सके इसके अलावा कृषको को आधुनिक खेती के लिए भी उन्हे ट्रेनिंग के माध्यम से बताया जाता है या यू कहे कि किसान हमारे देश की रीढ की हडडी है लेकिन किसान अपनी खेती पानी के आधार पर करता है जब किसान को समय पर पानी खाद मिल जाये तो किसान अपनी खेती ज्यादा अच्छे से कर पायगा लेकिन नगर से महज 10 किलोमीटर दूर बसे भोंगाखेडा गाव जहा पर किसानो को अपनी खेती के लिए पानी चाहिए लेकिन पानी नहरो के माध्यम से ना मिलने के कारण किसानो की गेहूं की फसल सूखने की कगार पर आ गई है इसके अलावा नहरो के घटिया निर्माण को लेकर भी किसानो ने अपनी आवाज बुंलद की है किसनो ने संवाददूत को बताया कि नहरो के घटिया निर्माण के चलते जगह जगह से नहरे टूट-फूट गई है जिसके चलते कही से भी नहर का पानी बाहर बहने के चलते किसानो को उनके खेतो तक पानी नही पहुॅच पाता है आगे किसानो ने बताया कि उन्हे हफते में दो दिन नहरो के माध्यम से पानी मिलता है तो बाकी दिन पानी नही मिल पाता जिससे ग्राम समेत क्षेत्र के किसान खासे चिंतित है इस विशय मे किसानो का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इनकी समस्याओ का समाधान नही हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगें इस अवसर पर ग्राम के आषीश,मकरंद,सतेन्द्र, रामायणसिह,ब्रम्हांड बघेल,देवेन्द्र,अनिल,चंद्रभान,कंचन,क्रिपाल बघेल,रामजी,गगन बघेल,केदार उईके,अर्जुन,निक्की,राहुल नरेष,प्रवीन और जयदीप बघेल सहित अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।