सिवनी – नगर के डूंडासिवनी पुलिस द्वारा गुरूवार के दिन अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु जारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा के निर्देष एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस सुश्री पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे लगातार अवैध कच्ची 1100 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया इस अवसर पर पुलिस को देखकर अवैध शराब बनाने वाले भाग गये। इस तरह डुंडासिवनी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब् पर नियंत्रण लगाने हेतु अवैध शराब के अडडो पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक किषोर बावनकर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक षेखर बघेल आरक्षक कृश्णा भालेकर आरक्षक अरविंद हिवारें आरक्षक अनुराग दुबे की सराहनीय भूमिका रही।