सिवनी – लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करने के लिए जिले में विभिन्न प्रवेश मार्गों में चेक पोस्ट बनाकर आवाजाही करने वाले वाहनों की लगातार सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार 29 मार्च को महाराष्ट्र सीमा से लगे खवासा चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान एसएसटी एवं एफएसटी के दल द्वारा महाराष्ट्र से आ रहें वाहन क्रमांक एम एच 32 एएस 5055 महिंद्र स्कॉर्पियो की डिक्की से 166300 रुपये की नगदी पायी जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई हैं।