सिवनी – शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण कर शासकीय भूमि का दुरूपयोग करते हुए उस पर फसल उगाई जा रही है उस शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने ग्राम पुसेरा का नागरिक सीतम बघेल विगत एक डेढ माह से जनसुनवाई में लगातार कलेक्टर के पास जनसुनवाई में आ रहा है जिसकी किसी तरह सुनवाई तो हुई और आदेश भी 20 मार्च 2024 को कार्रवाई हेतु किया गया लेकिन उस आदेश को एक सप्ताह बीत जाने के बाद उस आदेश की टाला मटोली ज्यादा हो रही है विगत 20 मार्च के बाद से आवेदक को कार्रवाई एक दो दिन में हो जायेगी कहकर टाल दिया जा रहा है जिसके बाद बुघवार को जब फिर से पीडित तहसील कार्यालय आया तो बंडोल हल्का के तहसील कार्यालय में पदस्थ कोटवार ने कहा कि तुम बहुत ही भाग्यशाली हो जो तुम्हारे आवेदन पर कार्रवाई के आदेश हो गए जिसके बाद उसे उस आदेश की कापी लेकर लखनवाडा थाना भेजा गया जहा जवाब मिला कि इस आदेश को लेकर तुमको नही आना है जिसके बाद पीडित फिर किसी तरह मुख्यालय पहुॅचा जहां से उसे पटवारी साहब के यहा जाने को कहा गया पीडित किसी तरह पटवारी साहब के पता ढूंढकर उनके जब घर पहुॅचा तो उनके छोटे से बच्चे से पूछने पर बच्चे ने कहा पापा की तबीयत खराब है जिसके बाद कार्यालय आकर जब आरआई गुमास्ता जी से फोन पर बात की गई तो पता चला कि पटवारी साहब डयूटी पर है जिसके बाद कानूनगो आफिस मे जाकर पता किया गया कि पटवारी साहब की तबीयत खराब है तो क्या उनके द्वारा छुटटी का आवेदन दिया गया तो वहा बैठे एक सज्जन पुरषोत्तम शिव ने बताया कि उन्होने कोई आवेदन नही दिया है अब सवाल यह उठता है कि लोकसभा चुनाव का दौर है आचार संहिता लगी है ऐसी स्थिति में ऐसे शासकीय कर्मचारी किस तरह अपनी डयूटी निभा रहे है जिस बात को लेकर पीडित तहसील कार्यालय पहुॅचा अब आपको बताते है मामला क्या है ग्राम पुसेरा पोस्ट-तिघरा, जिला- तहसील- सिवनी राजस्व विभाग बंडोल के पुसेरा गाँव हल्का नंबर. 35 खसरा – 51/1 में दो व्यक्तियों का अतिक्रमण है। जिसे हटाने बाबद में सीतम बघेल लगातार 7, 8 महीन से जन सुनवाई और तहसील कार्यालय में आवेदन दे रहा है । जिसमें तहसीलदार कार्यालय के द्वारा 20 मार्च 2024 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। जिसमें जिसमे आज दिनांक 27/3/24 तक कोई भी कार्यवाही नही हुई तहसीलदार , पटवारी, बाबू सभी लोग आवेदक को लगातार 7, 8 महीने से 1 दिन, 2 दीन मे काम हो जाने का आश्वासन देते हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करते दिनाँक 20 मार्च आदेश के दिन से लगातार पीड़ित आ रहा है जिसके बाद पीड़ित को 1,2 दिन में कार्य हो जायेगा कहकर टाल दिया जाता है। पीड़ित ने जिला कलेक्टर से ग्राम-पुसेरा, ख.न. 51/1 के अतिक्रमण की तत्काल हटाये जाने की मांग की है।