सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी.शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 29-30/03/2024 को दरमियानी रात्रि मे अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुएँ तत्काल टीम का गठन कर ग्राम नांदनी बिहिरिया रोड मे मुखबिर सूचना से प्राप्त हुलिया के आधार पर सफेद रंग की हुंडई आई 10 कार क्रं. एमपी-22-सीए-8271 को रोककर चैंक किया गया जिसमे कुछ चैकोर खाकी रंग की पेटियां रखी पायी गयी, जिसको खुलवाकर चेक करने पर 08 पेटी देशी मसाला शराब कीमती करीबन 40,000 रू. मिली वाहन चालक संजय उर्फ मोंटू पिता शिवशंकर बघेल उम्र 25 साल निवासी जमुनिया (बिहरिया) थाना बंडोल हुंडई आई 10 कार क्रं. एमपी-22-सीए-8271 मे अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर मोके पर आरोपी से उक्त शराब, व कार क्रं. एमपी-22-सीए-8271 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया व जैल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओ पर विवेचना जारी है। इस मामले में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सउनि मयाराम धुर्वे, प्र.आर. अमरलाल उईके प्र.आर. बालमुकुन्द बघेल, आर. सतीश पाल, राकेश मार्को, राजेश सरयाम, सै. नोलीराम सैयाम का योगदान सराहनीय रहा