सिवनी छपारा – दिनांक 29.3.2024 को प्रेस नोट जारी करते हुए छपारा पुलिस ने बताया कि दिनांक 28.3.2024 को आवेदक घनश्याम पिता जालमसिंह चन्द्रवंशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम लामटा थाना लखनादौन जिला सिवनी ने छपारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.3.2024 को इसके मोबाईल पर इसके जीजा श्रीराम चन्द्रवंशी ने अपने फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगो ने बंधक बना लिया है और धमकी दे रहे है कि एक लाख रूपये दिलवाओ नही तो तुम्हें जान से मार देंगे इस बात की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 364। ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आगे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व्दारा तुरन्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आये सबूतो के आधार पर तलाश पतासाजी की गई। अपहृत श्रीराम चन्द्रवंशी को आरोपीगण के कब्जे से फिरौती की रकम 114450- रूपये सहित दस्तयाब किया जाकर आरोपीगण अर्जुन सिंह पटेल, हरिओम सोनवंशी एवं एक अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी – (1) अर्जुन पिता नीलमसिंह पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना छपारा (2) हरिओम पिता कुमतलाल सोनवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम लुढगी थाना छपारा जिला सिवनी (3) अन्य अपचारी बालक जप्ती – फिरौती की रकम 114450- रूपये, दो नग मोटर सायकल एवं तीन नग मोबाईल हेंडसेट इस पूरे मामले में पुलिस थाना छपारा के स्टाफ का योगदान सराहनीय।