सिवनी – आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालन को रोकने के लिए सट्टा खेलने एंव खिलाने संवधी अपराध को रोकने एंव अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.पी. शर्मा के एवं सुश्री पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर जिले मे धरपकड करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे जिसके तहत थाना कोतवाली मे विश्वसनीय मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30/03/2024 को सिवनी शहर के सोमवारी चैक में आईपीएल क्रिकेट संचालित होने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। सोमवारी चैक में एक व्यक्ति मोबाईल फोन से आईपीएल सट्टा संचालित करते पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सागर पिता राकेश सेन उम्र-25 साल निवासी अम्बिका चैक व्यायाम शाला के पास भैरोगंज सिवनी का होना बताया जिसकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर 5000 – रूपये एवं एक एंड्राइड मोबाईल फोन आई क्यू डबल ओ कंपनी का मिला, मोबाईल फोन सर्च करने पर दिनांक-30/03/2024 को रात्रि लखनऊ एवं पंजाब के बीच चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच को लेकर जीत-हार की बाजी लगाई जा रही थी, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहान के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा-4 (क) सट्टा एक्ट का होना पाया। आरोपी से खाईबाज के बारे में पूधताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा कमीशन पर अनिरुध्द सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी को देना बताया। अनिरुध्द सोनी का कृत्य धारा-109 ता.हि. का घटित करना पाया गया। दोनो आरोपियो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी ने संवाददूत को चुनाव के दौरान षांति भंग करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी।