सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को आदेश किया गया है। आदेश के परिपालन में दिंनाक 30/03/2024 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पांडरवानी (आमगांव) में एक व्यक्ति के घर में अवैध देशी विदेशी शराब का भण्डारण किया गया है।
जिसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागढ़े को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो पर थाना प्रभारी अरी ने थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के द्वारा बताए गए स्थान सुखदास ऊर्फ शिवदास उके के खुले मकान में रेड कार्यवाही की गई जो सुखदास ऊर्फ शिवदास उके निवासी पांडरवानी म. के मकान के एक कमरे में अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब अंग्रेजी शराब 132 पाव प्रत्येक 180 एमएल, अंग्रेजी शराब 327 नग प्रत्येक 90 एमएल, देशी प्लेन शराब 124 पाव प्रत्येक 180 एमएल एवं देशी लाल मसाला शराब के 140 पाव प्रत्येक 180 एमएल कुल 96.210 लीटर कीमती 68,345 रूपये की मिली जिसकी गिनती समक्ष गंवाहो के कर घटना स्थल से जप्त किया है। मौके से फरार आरोपी शिवदास ऊर्फ सुखदास उके पिता लक्ष्मण उके निवासी पांडरवानी द्वारा उसके घर के कमरे में अवैध रूप से बेचने की नियत से अत्यधिक मात्रा में देशी विदेशी शराब रखे पाया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी शिवदास ऊर्फ सुखदास के विरूध्द घटना स्थल पर ही देहाती नालसी लेखकर थाना में असल अप.क्र. 82/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले के फरार आरोपी शिवदास उर्फ सुखदास की तलाश पतासाजी की जा रही है।। इस मामले में थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागढ़े, सउनि सुनील उपाध्याय, सउनि हरीसिंह ठाकुर, प्रआर0 228 राजकुमार बघेल, आरक्षक 385 लकेश पटले, आरक्षक 518 अंकित देशमुख, आर0 671 पारस तुरकर, आर. 121 चेतन शर्मा एवं मआर.622 संगीता सरयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।