सिवनी – दिनांक 31/03/2024 रविवार को थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी को मुखबीर से खबर मिलती है कि मंगलीपेठ टपरा मोहल्ला में रौनक पवमें के पास अग्रेंजी षराब रखी हुई है जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर मौके पर जाकर 21 लीटर षराब अग्रेंजी षराब जप्त की जाति है जिसकी कीमत लगभग 24 हजार सात सौ पचास रूपये बताई जा रही है जिसमें बैक पाइपर,एमडी रम,ओल्डमंक,आफिसर च्वाईस जप्त की गई इसके तुरंत बाद पुलिस को पता चलता है कि ग्राम बम्होडी में बैनगंगा ढाबा में भी अवैध शराब रखी गई हुई है तत्काल मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश दी जाती है जिसमें मौके पर एक आदमी मिला जिसने स्वंय का नाम बोरनसिंह बघेल ढाबे का संचालक होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 58 लीटर देशी प्लेन षराब जिसकी कीमत – 26,000 रूपये आंकी गई मिल जाती है जिसके बाद देशी प्लेन शराब पुलिस को मिल जाती है जिसे जप्त किया गया। बाद दोनो अपराध की कायमी अलग – अलग से की गई। दोनो आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहा पूरी की पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव एवं अचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुए थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में की गई इस मिषन को सफलता दिलाने में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, सउनि संजय यादव, सउनि संतोष बेन, प्र.आर. रामअवतार डेहरिया, आर. प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, रवीन्द्र डेहरिया अजय मिश्रा, महेन्द्र पटेल, सतीश इनवाती, सौरभ ठाकुर, नितेश राजपूत, प्रशांत गजभिये, हेमराज बघेले, म.आर. फरहीन खान, दीपाली बघेल थाना कोतवाली का स्टाफ का योगदान रहा ।