सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। दिनाँक 08.04.24 को नाबालिक (पीङिता) ने थाना उपस्थित आ रिपोर्ट लेख कराई कि उसके साथ उसके पिता व मोहल्ले के अन्य लङको के द्वारा गलत काम कर उसका देह शोषण किया है व उसके पिता के इस कृत्य मे उसकी सोतेली माँ भी साथ देती है कि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी बंडोल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपियो को अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर बंडोल एवं महाराष्ट्र मनसर से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपियो को माननीय न्यायालाय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपियो का जैल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, उ.नि.दामिनी हेडाउ सउनि. जसवंतसिंह ठाकुर, मायाराम धुर्वे, अशोक सेन, प्र.आर. बालमुकुंद बघेल, अमर उईके, नौसाद खैरो, अवधेश बघेल, आर. जितेन्द्र रंगारे, सतीश पाल, नितेश धुर्वे, राकेश मार्को, नीरज राजपूत, म.आर. मालती डेहरिया, शानू नागरे, रुकमणी डेहरिया का योगदान सराहनीय रहा।