सिवनी – दिनांक 13-14/11/24 की दरमियानी रात वृंदावन नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सिवनी में प्रार्थी मयूर पिता मधूबन पाटिल निवासी महावीर वार्ड के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1025/23 धारा 457,380 ता.हि. का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया इसी प्रकार दिनांक 25/11/23 की दरमियानी रात बाबूजी नगर बारापत्थर सिवनी में प्रार्थी श्रीमति चंद्रकांता श्रीवास़्त्री पति प्रेमलाल श्रीवास्त्री के सुने घर में चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1046/23 धारा 454,380 ता.हि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था जिसमें दोनों ही घरों से सोना चांदी एवं नगदी चोरी होने की रिपोर्ट थी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व्दारा सतत् मार्गदर्शन एवं निर्देश प्राप्त हो रहे है साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिवनी पूजा पाण्डे द्वारा टीम को लगातार प्रोत्साहित कर घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है जो इसी क्रम में थाना प्रभारी निरी. सतीश तिवारी एवं कोतवाली स्टाफ की टीम द्वारा मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से उक्त दोनों सूने घरों में हुई चोरी का खुलाशा करते हुये चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ पर जानकारी सामने आई की उक्त चोर सुने एवं ऐसे घरों को निशाना बनाता है जो सुनसान एवं काफी समय से बंद ताले लगे मकानों की दिन में रैकी कर निशाना बनाता था। उल्लेखनीय उक्त चोर पूर्व में कई बार नैनपुर, केवलारी, कान्हीवाड़ा, पलारी, सिवनी, नागपुर रोड पर आना जाना कर रैकी करता था और मौका पाकर चोरी करता था। उक्त आरोपी के विरुध्द पूर्व से ही नागपुर के अलग अलग थानों व सिवनी शहर के भी अलग अलग थानों में लगभग 10 से अधिक अपराध चोरी व अवैध शराब के पंजीबध्द है। आरोपी विजय मड़ावी नागपुर में खुद का नाम बदलकर विठ्ठल नाम से रह रहा था। जिसमें आरोपी का नाम पता विजय उर्फ विठ्ठल मड़ावी पिता तामेश्वर मड़ावी उम्र 35 साल निवासी ग्राम छतरवाड़ा चैकी पिंडरई बताया जा रहा है।